टीकमगढ़ के बानसुजारा टेंडर में भारी गड़बड़ी, मंत्री को सौंपा गया शिकायती पत्र

Date:

टीकमगढ़ जिले के बानसुजारा जलाशय में मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग द्वारा जारी किए गए टेंडर की प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है

मामले की शिकायत सामाजिक संस्था गांधीआलय विचार सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने विभागीय मंत्री नारायण सिंह पंवार को लिखित रूप में दी है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 28 अप्रैल 2025 को बानसुजारा जलाशय हेतु ई-टेंडर आमंत्रित किए गए थे। टेंडर भरने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 रखी गई थी और उन्हें खोलने की तिथि 20 मई 2025 निर्धारित थी। लेकिन जब सभी 7 निविदाकारों को बुलाया गया, तब ना तो टेंडर फॉर्म दिखाए गए और ना ही संस्थाओं के नाम बताए गए।

21 मई को टेंडर की जानकारी देने का वादा किया गया, लेकिन अगले दिन भी कोई सूचना नहीं दी गई। अंततः 22 मई 2025 को जो जानकारी साझा की गई, उसमें कथित तौर पर गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं।

विशेष रूप से चौधरी फिश सेंटर द्वारा भरे गए टेंडर में कोई भी आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किए गए थे, फिर भी उसे चयनित कर लिया गया। आरोप है कि नईम नामक व्यक्ति ने मत्स्य महासंघ के अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को प्रभावित किया और फर्जी तरीके से टेंडर पास करवा लिया।

अन्य निविदाकारों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और मामले को लेकर विभागीय मंत्री को शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, न्यायालय में याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है।

इस मामले को लेकर सरकार और संबंधित विभाग पर पारदर्शिता की भारी चुनौती खड़ी हो गई है, और अब सभी की निगाहें मंत्री पंवार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्यप्रदेश राज्य सरकारी बैंक मर्या, अपेक्स बैंक

मध्यप्रदेश राज्य सरकारी बैंक मर्या, अपेक्स बैंक

बुंदेलखंड से ब्राह्मण चेहरे को मिल सकती है मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में जगह

भोपाल:मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार...

मंत्री नागर सिंह चौहान की टिप्पणी से मचा सियासी बवाल, कांग्रेस नेता महेश पटेल ने किया पलटवार

भोपाल/अलीराजपुर, मध्यप्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा जोबट...