भोपाल/अलीराजपुर, मध्यप्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा जोबट विधायक सेना महेश पटेल के पुत्र पर “आदतन अपराधी” कहे जाने की टिप्पणी से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बयान के बाद कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है।
अलीराजपुर से कांग्रेस नेता एवं आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने अलीराजपुर में मीडिया से बात करते हुए मंत्री चौहान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “नागर सिंह चौहान के भाई इंदर सिंह चौहान सरकारी कर्मचारियों से मारपीट कर उन्हें डराते-धमकाते हैं और अवैध वसूली करते हैं।”
महेश पटेल ने दावा किया कि “सरकारी विभागों में सत्ता के दबाव में लोग डरे हुए हैं और रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं।” उन्होंने मंत्री चौहान और उनके परिवार पर आदतन अपराधी होने का आरोप भी लगाया।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री नागर सिंह चौहान ने भोपाल में मीडिया को सार्वजनिक रूप से महेश पटेल के बेटे को ‘आदतन अपराधी’ बताया। इसके जवाब में कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा जोबट विधायक की राजनीतिक छवि खराब करने का बयान बताया
महेश पटेल ने कहा कि में मुख्यमंत्री से मांग करना चाहता हूं ऐसे अपराधी मंत्री को मंत्री पद से हटना चाहिए

