भोपाल। नशा मुक्ति अभियान के तहत अयोध्यानगर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिलवानी, रायसेन निवासी सुरेन्द्र उर्फ छोटू जाटव (उम्र 21) को अरहेड़ी पुलिया के पास से पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 5.211 किलो गांजा और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये है।
आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल, रायसेन और विदिशा में बेचता था। वह किराये का ऑटो चलाता है और जल्द पैसा कमाने के लिए तस्करी में जुड़ा। आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है।

