भोपाल। राजधानी भोपाल के भानपुर छोला रोड पर शनिवार को अतुल ऑटो के अधिकृत डीलर एग्रीमेट मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नए शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में। प्रेरित तलेसरा, अमित वर्मा, राजकुमार तिवारी और मारुति बानईत सुनील कटिहार मौजूद रहे।
अतुल ऑटो का भोपाल शहर में लगातार विस्तार हो रहा है और इसकी विश्वसनीयता के चलते ऑटो चालक इस ब्रांड पर आंख बंद कर भरोसा कर रहे हैं।
इसी विश्वास को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भानपुर छोला रोड पर अपना नया शोरूम शुरू किया है।
शुभारंभ के पहले ही दिन 6 ऑटो की बिक्री हुई, जिससे ग्राहक वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिला।
डीलर शिप एग्रीमेट मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
डीलर जगन्नाथ देशमुख और उनकी टीम की मेहनत रंग लाई है। टीम में प्रमुख रूप से प्रकाश बरेसा, इरशाद हुसैन, दिनेश किरणकर, जय वर्मा, पंकेश अहिरवार और सोमेंद्र यादव शामिल हैं, जो पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ ऑटो चालकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।
नए शोरूम के माध्यम से अब भोपाल के ऑटो चालकों को बिक्री, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की बेहतर सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
भोपाल से ब्यूरो रिपोर्ट

