भोपाल: प्रवीण महाना बने एमईएस बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव चौधरी को 37 वोटों से हराकर हासिल की जीत, दो सहायक चुनाव अधिकारियों की भी नियुक्ति
भोपाल। एमईएस बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मुख्य चुनाव आयुक्त पद के लिए 9 अप्रैल 2025 को हुए चुनाव में वरिंदर गर्ग ग्रुप के श्री प्रवीण महाना ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजीव चौधरी को 37 मतों से पराजित किया।
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला एवं हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा भी इस पूरे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद श्री प्रवीण महाना ने आगामी 2025-27 की अखिल भारतीय बिल्डर्स चुनाव की तैयारियों को लेकर दो सहायक चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने श्री अमित भादुड़ी (दादा) और श्री नवीन यादव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
इस चुनाव परिणाम को वरिंदर गर्ग ग्रुप के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है और आगामी चुनावों के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है।
दिल्ली से पूर्व चैयरमेन पार्षद अनिल मित्तर प्रवीण महाना शुभकामनाएं एवं बधाई दी वीडियो के माध्यम से
भोपाल से संवाददाता नीरज विश्वकर्मा की रिपोर्ट।